SANTA -BANTA SERIES 4

31) संता: तुम घोड़े के बराबर नहीं दौड सकते हो?
बंता: लेकिन घोड़ा दौड़ में मुझसे आगे नहीं जा सकता।
संता: ऐसा हो ही नहीं सकता।
बंता: क्यों नहीं हो सकता, मैं घोडे पर बैठा जो रहूंगा।
32) संता : क्या तुम भविष्य के बारे में जानते हो ?
बंता बिलकुल जानता हूँ !
संता : इसका सबूत ?
बंता : मेरी मौत शर्तीया ही भविष्य में होगी !
33) बंता : श्रीमान् संता जी आप रास्ता देख के चला करो नहीं तो किसी दिन किसी गाड़ी के नीचे आ जाओगे !
संता : तुम इसकी चिंता मत करो ! गाड़ी तो क्या मैं तो कई बार जहाज के नीचे भी आ चुका हूँ !
34) बंता : संता भाजी आप अपनी सारी कहानियां ख़राब औरतों के बारे में क्यों लिखते हैं ?
संता : क्योकि अच्छी औरतों की कोई कहानी नहीं होती !
35) भिखारी संता भिखारी बंता से : यह लाटरी का टिकट सम्भाल के रखो! मुझे पूरा यकीन है कि 1 करोड़ की लाटरी हमें ही निकलेगी !
भिखारी बंता : फिर हम कार में भीख मांगने जाया करेंगे !
36) संता : बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है ?
बंता : गधे का बच्चा बड़ा होकर गधा बनता हैं!
उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है!
पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी !